गोविंदा की तबीयत में सुधार! अस्पताल से घर पहुंचे ‘हीरो नंबर 1’, पर डॉक्टरों ने दी आराम करने की खास सलाह

हिंदी सिनेमा से पिछले कुछ दिनों में एक के बाद एक दिल को दुखाने वाली खबरें ही सामने आ रही हैं. पहले संजय खान की पत्नी सुजैन खान के निधन से सभी को सदमा लगा. फैंस इससे उबर ही रहे थे कि धर्मेंद्र के गंभीर तौर पर बीमार होने की खबर आ गई. साथ ही पता चला कि दिग्गज एक्टर प्रेम चोपड़ा भी बीमार हैं और अस्पताल में भर्ती हैं. इन सबके बीच बुधवार को फैंस तब हैरान रह गए जब पता चला कि गोविंदा भी बीमार पड़ गए और उन्हें अस्पताल ले जाना पड़ा. हालांकि अब अच्छी खबर ये है कि गोविंदा को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है.
बीती रात गोविंदा मुंबई में अपने घर पर ही थे, जहां अचानक उनकी तबीयत खराब हुई, जिसके बाद उन्हें तुरंत जुहू के क्रिटिकेयर अस्पताल ले जाया गया. हालांकि अच्छी खबर ये है कि गोविंदा अब ठीक हैं. उन्हें दोपहर करीब एक बजे अस्पताल से छुट्टी मिली. उन्हें दो दिन बेड रेस्ट की भी सलाह दी गई है. उनके डॉक्टर दीपक नामजोशी ने बताया, “गोविंदा को डिस्चार्ज कर दिया गया है. हमने उन्हें इसलिए भर्ती किया था क्योंकि वो असहज महसूस कर रहे थे और उनका ब्लड प्रेशर भी ऊपर नीचे हो रहा था. पर हमने चेक कर लिया है, उनकी रिपोर्ट सामान्य हैं.”
मैनेजर ने कही थी ये बात
गोविंदा कल दिन में धर्मेंद्र का हालचाल लेने के लिए ब्रीच कैंडी अस्पताल पहुंचे थे. वहां से उनकी जो तस्वीरें सामने आई थीं, उनमें गोविंदा एक दम ठीक लग रहे थे. गोविंदा अपनी गाड़ी भी खुद ही चलाते दिखाई दे रहे थे. हालांकि रात में अचानक उनकी तबीयत बिगड़ी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाना पड़ा. गोविंदा के मैनेजर ने बताया कि उन्हें तेज सिरदर्द और सिर में भारीपन महसूस हो रहा था. साथ में चक्कर भी आ रहे थे. मैनेजर ने कहा कि उन्हें एक न्यूरोलॉजिस्ट से मिलने की सलाह दी गई है.
दिन में भी बिगड़ी थी तबीयत
गोविंदा के दोस्त ललित बिंदल ने बताया कि एक्टर की तबीयत दिन में ही ठीक नहीं लग रही थी. उन्होंने कहा कि दिन में गोविंदा कमजोरी महसूस कर रहे थे और कुछ देर के लिए बेहोश से हो गए थे. इसके बाद उन्हें फैमिली डॉक्टर ने एक दवा लेने की सलाह दी थी, जो उन्होंने खा ली थी. हालांकि जब रात में वो अपने कमरे में गए तो उन्हें अच्छा महसूस नहीं हुआ. इसके बाद ललित गोविंदा के घर पहुंचे और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया.






