इस संडे के एलिमिनेशन राउंड में इस बार सौंदर्या शर्मा को घर से बाहर का रास्ता देखना पड़ा है। जब सलमान खान ने घर में मौजूद लोगों से टीना दत्ता, शालीन भनोट और सौंदर्या में से किसी एक को चुनने के लिए कहा तो सौंदर्या के खिलाफ ज्यादा वोट दिए गए जिसके बाद सौंदर्या को घर से बाहर कर दिया गया। अब सौंदर्या ने अपने मन की बात जाहिर करते हुए ये बताया है कि घर में मौजूद लोगों में से वो किसे विनर बनते देखना चाहती हैं।
घर से बाहर होने के बाद सौंदर्या ने प्रेस से बात करते हुए कहा कि वो अर्चना गौतम को शो का विनर बनते देखना चाहती हैं। उन्होंने कहा, ‘मैंने बिग बॉस 16 के घर में बहुत अच्छा समय बिताया है, और इसे छोड़ते हुए मेरे मन में मिक्स फिलिंग्स हैं। मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं इस सीजन में इतनी आगे तक जा पाउंगी। शो में मेरी जर्नी काफी अच्छी रही और मेरी फैमिली इसे लेकर काफी खुश होगी। मैं फैंस को उनके प्यार के लिए धन्यवाद देती हूं। मैं अपने को-कंटेस्टेंट की आभारी हूं कि उन्होंने मुझे वो सिखाया जो मैं कहीं और नहीं सीख सकती थी। उन सभी को शुभकामनाएं और मैं ये जानने के लिए इंतजार नहीं कर सकती कि इस गेम-चेंजिंग सीजन में कौन जीतेगा। मुझे उम्मीद है कि अर्चना जीतेंगी।’