इंदौर में हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं पर FIR, पठान मूवी के विरोध में मुस्लिम संगठनों पर आपत्तिजनक नारेबाजी के आरोप
इंदौर: पठान मूवी का विरोध कर रहे बजरंग दल के खिलाफ इंदौर के छत्रीपुरा थाने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है। बजरंग दल के कुछ लोगों पर धार्मिक भावनाएं भड़काने के आरोप में मामला दर्ज हुआ है। कमिश्नर हरिनारायणचारि मिश्र ने जानकारी देते हुए बताया कि वीडियो की जांच के बाद रिपोर्ट नामजद की जाएगी। फिलहाल धारा 505 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
इंदौर के चंदन नगर उस समय माहौल तनाव पूर्ण हो गया जब बड़ी मात्रा में मुस्लिम समाज के लोग थाने का घेराव करने पहुंचे। आरोप है कि हिंदू संगठनों द्वारा पठान फिल्म के विरोध करते समय मुस्लिम समाज के खिलाफ आपत्तिजनक नारेबाजी की गई। कस्तूर टॉकीज में हिंदू कार्यकर्ताओं द्वारा विरोध के दौरान आपत्तिजनक नारे लगाए गए। इस दौरान थाने पर भारी पुलिस फोर्स तैनात रहा। मामला दर्ज होने के बाद मुस्लिम समाज ने प्रदर्शन समाप्त किया।