74वें स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले की प्राचीर से प्रधानमंत्री ने अप्रत्यक्ष रूप से चीन पर हमला बोलते हुए कहा कि देश की संप्रभुता पर जिस किसी ने आंख दिखाई है, देश और, देश की सेना ने उसका उसी लहजे में जवाब दिया है
.
पीएम ने कहा कि भारत की संप्रभुता का सम्मान हमारे लिए सबसे ऊपर. इस संकल्प के लिए हमारे वीर जवान क्या कर सकते हैं, देश क्या कर सकता है, ये लद्दाख में दुनिया ने देख लिा है.पीएम ने कहा कि मैं आज मातृभूमि पर न्योछावर उन सभी वीर जवानों को आदरपूर्वक नमन करता हूं. आतंकवाद हो या विस्तारवाद भारत आज इसका डटकर मुकाबला कर रहा है.
प्रधानमंत्री ने कहा कि आज भारत ने असाधारण समय में असंभव को संभव किया है. इसी इच्छाशक्ति के साथ प्रत्येक भारतीय को आगे बढ़ना है. वर्ष 2022, हमारी आजादी के 75 वर्ष का पर्व, आ ही गया है. उन्होंने कहा कि हमारी Policies, हमारे Process, हमारे Products, सब कुछ सर्वश्रेष्ठ होने चाहिए, तभी हम एक भारत-श्रेष्ठ भारत की परिकल्पना को मूर्त रूप दे पाएंगे.