भोपाल । पूरे प्रदेश में मप्र सरकार विकास यात्रा निकाल रही है। गांवों से लेकर शहरों के वार्डों तक इन विकास यात्राओं में प्रदेश सरकार के मंत्री, विधायकों से लेकर ग्राम स्तर तक के जनप्रतिनिधि शामिल हो रहे हैं। विकास यात्राओं के बीच कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने विकास ढूंढो यात्रा निकालने का ऐलान किया है। भोपाल में अपने आवास पर मीडिया से चर्चा में पीसी शर्मा ने सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है। पीसी शर्मा ने कहा कि सरकारी राशन की दुकानों पर गरीबों को प्लास्टिक वाला चावल बांटा जा रहा है। पीसी शर्मा ने प्लास्टिक के चावल भी मीडिया को दिखाए।पीसी शर्मा ने कहा राशन की दुकानों पर प्लास्टिक का चावल दिया जा रहा है। जिन लोगों को ये चावल दुकानों से दिए गए उन्हीं लोगों ने मुझे ये चावल दिए हैं। अब इस मामले को लेकर हम विधानसभा में भी सवाल उठाएंगे। सरकार गरीब कल्याण की बात करती है और गरीबों के घरों में प्लास्टिक का चावल मिक्स करके दिया जा रहा है।
विकास यात्रा के बाद खोजेंगे कहां हुआ विकास
पीसी शर्मा ने कहा 18 सालों में विकास नहीं विनाश हुआ है। भोपाल में 28 सालों से मास्टर प्लान नहीं हैं 18 सालों से इनकी सरकार है। कांग्रेस की सरकार ने मास्टर प्लान बनाया था। कमलनाथ जी और जयवर्धन सिंह ने मास्टर प्लान बनाया था। एक महीने कांग्रेस की सरकार रहती तो वो मास्टर प्लान आ जाता। स्मार्ट सिटी के नाम से पूरे टीटी नगर को बर्बाद कर दिया। तात्याटोपे की मूर्ति हटा दी। पूरे सरकारी और प्रायवेट मकान बर्बाद कर दिए। सरकारी कर्मचारी किराए के मकानों में रह रहे हैं। ये हालत कर दी। ये लोग वहां भूमिपूजन कर रहे हैं जहां हम लोगों ने पहले ही काम स्वीकृत करा दिए हैं। इनकी विकास यात्रा खत्म हो जाए फिर हम ये ढूंढेंगे कि इन्होंने कहां-कहां भूमिपूजन किए हैं।