इंदौर । इंदौर की महिला थाना पुलिस को एक पुलिसकर्मी (कांस्टेबल) की सरगर्मी से तलाश है। पुलिस ने उस पर इनाम घोषित कर जगह-जगह पोस्टर चस्पा करवाए है। कांस्टेबल पर दुष्कर्म का आरोप है। केस दर्ज होने के बाद से ही वह फरार चल रहा है। टीआइ ज्योति शर्मा के मुताबिक आरोपित कांस्टेबल का नाम अनिरुद्ध पुत्र मांगीलाल राठौर निवासी टकरावद मंदसौर है। वह नीमच थाना में पदस्थ रहा है। कनाड़िया थाना क्षेत्र में रहने वाली एक युवती से दोस्ती की और उसको शादी का बोलकर शारीरिक संबंध बना लिए। अनिरुद्ध द्वारा कई बार संबंध बनाए और उसका अश्लील वीडियो भी बना लिया। पीड़िता द्वारा जनसुनवाई में शिकायत करने पर महिला पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर आरोपित को ढूंढा लेकिन वह फरार हो गया। इस बीच अग्रीम जमानत के प्रयास भी किए लेकिन वह सफल नहीं हुआ। पुलिस ने परेशान होकर पहले उसकी गिरफ्तारी की सूचना देने पर इनाम घोषित किया बाद में जगह जगह पोस्टर चस्पा करवा दिए।
वीडियो काल कर युवती से अश्लील बातें करता था कांस्टेबल
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि अनिरुद्ध से फेसबुक के माध्यम से परिचय हुआ था। दोनों एक दूसरे के दोस्त बन गए और उसने प्रेम का इजहार किया। पीड़िता द्वारा इन्कार भी किया लेकिन उसने कहा कि वह उसके बगैर नहीं रह सकता। उसने फोन पर हाथ की नस काट कर मरने की धमकी दी। पीड़िता शादीशुदा भी है। उसने पति को झूठे केस में फंसाने की धमकी दी। वह दबाव बना कर कई धार्मिक स्थलों पर ले गया। जम्मू में तो उसका अश्लील वीडियो बना लिया और ब्लैकमेल करने लगा। वह पीड़िता को पति से दूर रखता था। यहां तक की वह रात में फोन चालू रखवाता था। पीड़िता ब्लैकमेलिंग से परेशान हुई तो पुलिस के पास पहुंची और पूरा घटनाक्रम बताया।