महिसागर जिले के बालासिनोर का एक खौफनाक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। सड़क दुर्घटना की वजह से एक शादी समारोह में मातम छा गया। दरअसल, बुधवार की रात तेज रफ्तार कार ने बारात को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार पलट गई और इस दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।
टक्कर मारकर अपराधी हुए फरार
दरअसल, बालासिनोर स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप के नजदीक से एक बारात गुजर रही थी। इसी दौरान वहां एक तेज रफ्तार में कार आ पहुंची। कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि बारात में मौजूग लोगों को संभलने तक का मौका नहीं मिला। अमूमन 20 से ज्यादा लोग कार की चपेट में आ गए।
गौरतलब है कि टक्कर मारने के बाद कार में मौजद लोग (अपराधी) फरार हो गए। घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। कार की चपेट में आने से एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक की इलाज के दौरान मौत हो गई।
दो लोगों की हुई मौत
घटना की सूचना मिलने के बाद बालासिनोर पुलिस मौके पर पहुंची। सीसीटीवी के आधार पर पुलिस आरोपी चालक को पकड़ने में जुट गई है।