नशा तस्करों के खिलाफ चलाई गई मुहिम के तहत कमिश्नरेट पुलिस की एंटी नारकोटिक्स सेल टीम गुरुवार देर रात हल्का पश्चिमी के जवाहर नगर कैंप में छापामारी करने पहुंची। इस दौरान कुछ अज्ञात लोगों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया। किसी तरह पुलिस कर्मियों ने खुद को बचाया और इसकी जानकारी सीनियर अधिकारियों को दी जिसके बाद पुलिस के उच्चाधिकारियों और कई थानों की पुलिस फोर्स वहां पहुंची। हमला करने वाले मौके से फरार हो गए। थाना डिवीजन नंबर पांच की पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार नारकोटिक्स सेल टीम को वीरवार को सूचना मिली थी कि आनंद इलाके में नशा तस्करी का धंधा चल रहा है, जिसके बाद टीम छापामारी करने के लिए वहां पहुंची। इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने पुलिस पर हमला कर दिया और पुलिस पार्टी पर पत्थर बरसाए। टीम ने किसी तरह खुद को बचाया और पुलिस फोर्स मौके पर बुलाई। पुलिस ने मौके को संभाला और लोगों को शांत किया। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।