रोहतक के विजय नगर में एक युवक ने शुक्रवार रात को आत्महत्या कर ली। सुबह उसका शव फंदे से लटका मिला। सुसाइड नोट में युवक ने अपनी ससुराल वालों को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया है। शिवाजी कालोनी थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
सुसाइड नोट में लिखा, दादा-दादी से अलग होने का बना रहे हैं दबाव
एसआई बजे सिंह ने बताया कि शनिवार सुबह सूचना मिली कि विजय नगर में 31 वर्षीय कृष्ण कुमार का शव फंदे से लटका हुआ है। पुलिस मौके पर पहुंची और एफएसएल जांच के बाद शव को नीचे उतारा गया। साथ ही कमरे के अंदर तीन पेज का कथित सुसाइड नोट मिला। सुसाइड नोट में युवक ने लिखा है कि वह अपनी ससुराल वालों से तंग आकर यह कदम उठा रहा है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल की रही है। सुसाइड नोट को एफएसएल जांच के लिए भेजा जाएगा।