बिहार में राजनीतिक दलों के बीत गहमागहमी को देखते हुए लग रहा है कि चुनावी तैयारियां अब जोरों पर है। रविवार को राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने अपने तीन विधायकों को पार्टी से निष्कासित कर दिया है. अब ये विधायक आरजेडी की तरफ से विधानसभा चुनाव नहीं लड़ पाएंगे.
राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने इन सभी को पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में 6 साल के लिए निष्कासित करने का फैसला किया है. जिन विधायकों को पार्टी ने बाहर का रास्ता दिखाया है उनमें प्रेमा चौधरी, महेश्वर यादव और फराज फातमी शामिल है. माना जा रहा है कि ये कार्रवाई रजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के निर्देश पर ही किया गया है
खबरों के मुताबिक ये तीनों विधायक चुनाव से पहले जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) में जाने की फिराक में थे. ये विधायक कदम उठाते इससे पहले ही आरजेडी ने इन विधायकों को 6 साल के लिए बाहर का रास्ता दिखा दिया है।
उधर खबर मिल रही है कि उद्योग मंत्री श्याम रजक मंत्री पद से इस्तीफा देकर ष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) की नैया में शामिल हो सकते हैं.