सीहोर । सोमवार की सुबह इंदौर- भोपाल हाइवे पर खेत में एक शव मिलने से सनसनी फेल गई। शव का सिर भारी पत्थर से कुचल दिया गया था। मामले की सूचना मिलते ही 100 डायल और मंडी पुलिस मौके पर पहुंची। वहीं घटना स्थल से थोड़ी ही दूरी पर सड़क किनारे झाड़ियों में मृतक की बाइक भी पड़ी थी। जानकारी अनुसार इंदौर भोपाल रोड पर राधेश्याम विहार के पास खाली खेत में एक युवक का शव मिला। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक की शिनाख्त ग्राम हसनाबाद निवासी दीपक उर्फ राजपाल पिता विनोद वर्मा के रूप में की है जो एक फाइनेंस कंपनी में काम करता था। देखने मे हत्या देर रात की लग रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। वहीं एक अन्य मामले में एक व्यक्ति ने घर मे आत्महत्या की है। यह मामला भी मंडी थाने कभी बताया जा रहा है।