मुंबई । आगामी 2024 में होने वाले राज्य के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने 150 सीट जीतने का लक्ष्य रखा है यह बात महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने पार्टी की नागपुर इकाई के कार्यकारी निकाय की बैठक में कही। उन्होंने आरोप लगाया कि उद्धव ठाकरे की महा विकास आघाड़ी सरकार घर से काम करती थी और भ्रष्टाचार में लिप्त थी। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री रहने के दौरान उद्धव ठाकरे पर बीजेपी लगातार आरोप लगाती रही कि वह कोविड -19 महामारी, उसके बाद लागू लॉकडाउन और किसानों को भारी बारिश से होने वाली परेशानियों को लेकर दबाव डालने के बावजूद, शायद ही कभी मुंबई से बाहर निकले।
फडणवीस ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं ने महामारी के दौरान लोगों से मिलना जारी रखा और पिछले साल जून में सरकार बदलने से राज्य में विकास को गति मिली है। उन्होंने कहा कि हम विधानसभा चुनाव में (288 सीटों में से) 150 से अधिक सीटें जीतने के लिए काम कर रहे हैं। केंद्र सरकार की योजनाओं के साथ-साथ भ्रष्टाचार उन्मूलन से लोगों को राहत मिली है। केंद्रीय बजट में मध्यम वर्ग को राहत मिली है।