बैंक के बाहर खड़ी कैश वैन के गार्ड से चली गोली, ड्राइवर घायल, आरोपी हिरासत में दिल्ली-एनसीआर By Khabar Top Desk On Feb 22, 2023 36 दिल्ली के केशव पुरम थाना के रामपुरा रोड पर महाराष्ट्र बैंक के बाहर गोली चल गई। बैंक के बाहर खड़ी कैश वैन के गार्ड दिनेश से गोली चली। गोली वैन के ड्राइवर कपिल को लगी कपिल का दीपचंद बंधु अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी गार्ड को हिरासत में लिया है। शुरुआती जांच में गलती से गोली चलने की बात सामने आई है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है। 36 Share