मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को कहा कि जिस समाज में बुजुर्गों का सम्मान नहीं होता, वह समाज तरक्की नहीं कर सकता। सीएम युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत बने दिल्ली के 24 बुजुर्गों को ‘वरिष्ठ सम्मान’ प्रदान करने के बाद सभा को संबोधित कर रहे थे।
शाह ऑडिटोरियम में आयोजित सम्मान समारोह में सीएम ने कहा कि हम हर पल संघर्ष करते रहते हैं। जिस वक्त हम संघर्ष करना छोड़ देते हैं, हमारा बुढ़ापा आ जाता है। 65 साल की उम्र में शूटिंग शुरू करने वाली दादी प्रकाशी तोमर जैसे तमाम बुजुर्ग हैं, जो देश का नाम रोशन कर रहे हैं। समारोह में विधानसभा अध्यक्ष राम निवास गोयल, समाज कल्याण मंत्री राज कुमार आनंद और विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।