इंदौर के विधानसभा 3 के कुशाभाऊ ठाकरे मंडल में युवा मोर्चा कार्यकारिणी की घोषणा के बाद से अब तक चार युवाओं ने स्तिफे दिए है। इसके पीछे कारण अंधा अपने-अपने को बांटे रेवड़ी बताया जा रहा है। युवाओं ने नाराजगी जाहिर करते हुए स्तिफे सोशल मीडिया पर मंडल अध्यक्ष के नाम से दिए है।
भाजपा में नेताओं की भरमार के चलते इन दिनों युवा पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से नाराज है इसका असर जमीनी स्तर पर देखने को मिल रहा है। हाल ही में विधानसभा तीन के कुशाभाऊ ठाकरे मंडल युवा मोर्चा की कार्यकारिणी की कल घोषणा हुई है। नई कार्यकरणी पर कई सवाल खड़े हो रहे है। इसी बिच नव दायित्व पाने वाले चार युवा शुभम प्रजापति ( कार्यसमिति सदस्य ), केशव खंडेलवाल ( कार्यसमिति सदस्य ),गोलू खिच्ची (सह प्रवक्ता ),युवराज परेता (शोध प्रभारी ) इन चार युवाओं ने अपने पद से सोशल मीडिया पर स्तिफे दिए है। फिलहाल स्तिफे स्वीकार नहीं हुए है। शुभम प्रजापति ने स्तिफे के साथ सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा है की अंधा बांटे रेवड़ी अपने-अपनों को दे। कानाफुंसी यह भी है की चारों कमजोर दायित्व मिलने पर नाराज