देवरिया जिले के भाटपाररानी रेलवे स्टेशन के पास एक युवती से सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार, भाटपाररानी रेलवे स्टेशन पर रविवार की रात करीब दो बजे बेंच पर 18 वर्षीया युवती अर्द्घबेहोशी हालत में पड़ी थी। उसके शरीर पर चोट के निशान थे। इसकी जानकारी किसी ने स्टेशन मास्टर को दे दी। मौके पर पहुंचे स्टेशन मास्टर ने स्थानीय पुलिस व जीआरपी भटनी को इसकी जानकारी दी।
पुलिस ने युवती को पहले पीएचसी पर भर्ती कराया। अर्धबेहोशी की हालत में होने के चलते वह कुछ बता पाने में असमर्थ थी। पुलिस ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला मुख्यालय स्थित वन स्टॉप सेंटर पर भेज दिया। इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस के मुताबिक युवती को रेलवे स्टेशन से 50 मीटर दूर स्थित एक ढाबे पर ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म किया गया।
सीओ भाटपाररानी विनय यादव ने बताया कि प्रांरभिक जांच में युवती के बिहार निवासी होने की बात पता चली है। उसके परिजन दिल्ली में अब शिफ्ट हो गए हैं। वह अपने किसी परिचित के साथ दिल्ली जा रही थी। बीच रास्ते में ही ट्रेन से उतर जाने के बाद उसके साथ यह घटना घटित हुई है। हालांकि अभी वह कुछ बता पाने की स्थिति में नहीं है। युवती के परिजनों को सूचना दे दी गई है। शक के आधार पर इस मामले में दो व्यक्तियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
एसपी डॉ संकल्प शर्मा ने कहा कि दो आरोपियों को गिरफ्तार लिया गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। पीड़ित को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले की अन्य पहलुओं की जांच की जा रही है।