ब्रेकिंग
हेरिटेज स्ट्रीट इलाके में मची अफरा-तफरी, डरे लोग इस बार बिक्रम मजीठिया जेल में मनाएंगे दिवाली! Court ने सुनाया ये सख्त फैसला दिवाली से पहले Action में मान सरकार, अधिकारियों को जारी किए सख्त आदेश दिवाली पर रद्द हुई छुट्टियां! जारी हो गए नए आदेश, पढ़ें.. पटियाला के पूर्व मेयर संजीव शर्मा बिट्टू फिर कांग्रेस में शामिल पंजाब का ये जिला कर दिया सील! बढ़ाई सुरक्षा, हर तरफ पुलिस तैनात लुधियाना में कारोबारी के घर ताबड़तोड़ फायरिंग, मौके से मिली पर्ची ने उड़ाए सबके होश BSF जवानों ने बरामद किया ड्रोन , अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज दिवाली से पहले पावरकॉम का बड़ा Action , पढ़ें पूरी खबर DIG भुल्लर की बढ़ी मुश्किलें! एक दर्जन बैंक खाते फ्रीज, पढ़ें अब तक का Update
धार्मिक

एक छोटा सा चांदी का टुकड़ा भर सकता है आपकी जेब, पैसे की आवक ही नहीं लंबे वक्त तक पैसा टिकाए रखने में भी है बेजोड़

रत्‍नों की तरह धातुएं भी शुभ-अशुभ असर देती हैं. इन्‍हें धारण करते ही या इनसे संबंधित उपाय करते ही बहुत जल्‍दी नतीजे देखने को मिलते हैं. सोने, चांदी, तांबा, पीतल, लोहा आदि धातुओं से जुड़े उपायों-टोटकों के बारे में कई पुस्तकों में कई ज्योतिषाचार्य द्वारा बताया गया है.

वहीं, एक धातू चांदी भी बड़े फायदे की चीज़ है. चांदी के चौकोर टुकड़े का एक टोटका गजब के नतीजे देता है. साथ ही नौकरी-व्‍यापार की बाधाएं भी दूर होती हैं. इतना ही नहीं, इसे जेब में रखने से पैसे की आवक ही नहीं लंबे वक्त तक पैसा टिकाए रखने में भी मदद मिलती है.
– चांदी का चौकोर टुकड़ा जेब में रखने से कर्म भाव के दोष समाप्‍त होते हैं व्‍यक्ति को अपने कामों के शुभ फल मिलने लगते हैं.

– चांदी का संबंध शुक्र ग्रह से है शुक्र सभी भौतिक सुख, समृद्धि, रोमांस का कारक है. ऐसे में चांदी का टुकड़ा रखते ही शुक्र ग्रह शुभ फल देने लगता है व्‍यक्ति के जीवन में सुख-सुविधाएं, पैसा बढ़ता है.

– चांदी का चौकोर टुकड़ा रखने से कुंडली में चंद्रमा भी मजबूत होता है. इससे मानसिक शक्ति मजबूत होती है, व्‍यक्ति सही समय पर सही निर्णय ले पाता है.

– चांदी धन-संपत्ति बढ़ाती है. इससे कारोबार में आने वाली सभी बाधाएं दूर होती हैं. नौकरी पेशा लोगों को भी चांदी का चौकोर टुकड़ा जेब में रखने से तेजी से तरक्‍की मिलती है.

– तिजोरी में चांदी का चौकोर टुकड़ा रखने से मां लक्ष्‍मी की कृपा मिलती है. घर में धन की आवक बढ़ती है.

Related Articles

Back to top button