सारण के गड़खा थाना क्षेत्र के मैंकी गांव में अपराधियों को पकड़ने गई एसआइटी टीम पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी। फायरिंग में एसआइटी के एक सिपाही को सीने में गोली लगी है। जिसे जख्मी हालत में पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार एसआइटी की टीम गुरुवार की रात गड़खा थाना क्षेत्र के उधियांन टोला मैकी गांव के रहने वाले शातिर बदमाश राजेश महतो को गिरफ्तार करने गई थी। पुलिस को सूचना मिली थी कि राजेश महतो अपने घर पर मौजूद है। पुलिस ने बदमाश राजेश के घर छापामारी की तो वह घर से भागने लगा।
बदमाश ने भागते समय अचानक एसआइटी पर गोली चला दी। वह गोली एसआइटी के जवान विकास कुमार के सीने में लग गई।गोली लगने से एसआइटी का जवान जख्मी हो गया। उसे प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है। वहां पर जख्मी जवान का इलाज चल रहा है।
गोली चलाने के बाद बदमाश वहां से पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राजेश महतो मुजफ्फरपुर में दर्ज एक मामले में भी फरार है। उसे वहां की भी एसआइटी की टीम भी खोज रही है।