ब्रेकिंग
100 से ज्यादा वैगन के साथ दौड़ी सबसे लंबी दूरी वाली अनब्रोकन मालगाड़ी, पश्चिम मध्य रेलवे ने रचा इतिह... कराहल जनपद पंचायत कार्यालय में गालीगलौज और मारपीट, सरकारी दस्तावेज फाड़े सागर में व्यस्त चौराहे पर घाटी चढ़ते ही कार के ब्रेक फेल, लोगों की सांसें ऊपर-नीचे प्रिया मेहरा को दोस्त तुषार ने पीटा और छत से उठाकर नीचे फेंका, पुलिस ने खोला राज हाई कोर्ट में प्रमोशन में आरक्षण के मामले में सुनवाई, अनारक्षित वर्ग में भी पदोन्नति की मांग भोपाल में रोड पर अचानक गिरा युवक, इंस्पेक्टर विवेक फरिश्ता बन आए और बचाई जान शाम होते ही क्लासरूम में बदल जाता है रीवा का ये पुलिस स्टेशन, 100 से ज्यादा बच्चों की लगती है पाठशाल... रीवा के युवक की 7 साल पुरानी चोटी कैसे कटी! पुलिस सबूत खोज रही, मोहन सरकार पर बिफरे अखिलेश यादव एक लौंग में पान का स्वाद, MBA स्टूडेंट का टेस्टफुल स्टार्टअप, मोहन यादव बोले बढ़िया आइटम मध्य प्रदेश पुलिस विभाग में कैडर रिव्यू प्रोसेस 4 माह में पूरा करने के निर्देश
उत्तरप्रदेश

आगरा के मेडिकल कॉलेज में लगी आग, मचा हड़कंप 

आगरा । उत्तर प्रदेश में ताजनगरी आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में अचानक लगी आग से चारो ओर अफरातफरी मच गई। सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक में धुंआ भर गया इसके बाद अस्पताल में भर्ती मरीजों को बाहर निकाला गया। फिलहाल मरीजों को बाहर सड़क पर लिटाया गया है। जिलाधिकारी समेत आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। मरीजों और तीमारदारों में हड़कंप मचा हुआ है।
मौके पर दमकल की कई गाड़ियां पहुंच गई है। चीफ फायर ऑफिसर (सीएफओ) एआर शर्मा ने कहा कि बेसमेंट में भरे कूड़े में आग लग गई थी, जिसका धुआं बिल्डिंग में फैल गया था, धुआं फैलने से अफरा-तफरी मच गई और तीमारदार अपने-अपने मरीजों को लेकर भागने लगे, यहां अनुमानित 20 से 25 मरीज थे जिन्हें दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया गया है।
मौके पर मरीज के तीमारदार रवि शर्मा ने कहा, ‘ऊपर बिजली का काम कर रहे थे, तभी आग लग गई थी, इसके बाद हम आनन-फानन में अपने मरीजों को लेकर बाहर आए और यहां जमीन पर लिटा दिया। मरीजों को बहुत दिक्कत हो रही है। यहां पर कोई व्यवस्था नहीं की गई है। जिस फ्लोर पर आग लगी थी वहां पर करीब 70 मरीज भर्ती थे।’
अपनी मां का इलाज करा रहीं रेखा ने बताया कि मेडिकल कॉलेज के पांचवें फ्लोर पर आग लग गई थी, आग को बुझाने की कोशिश की गई लेकिन तब तक धुआं हो गया, जो जैसे था वह वैसे ही भागा, ऑपरेशन थियेटर में तो कांच तोड़कर मरीजों को बाहर निकाला गया, मैं तो अपनी मां को बाकी लोगों की मदद से गोद में लेकर बाहर आई हूं।’

Related Articles

Back to top button