ब्रेकिंग
भारत की इकोनॉमी का इंजन बना गुजरात: राजकोट में बोले PM मोदी— 'ग्लोबल पार्टनरशिप का नया गेटवे है यह र... भारत की सड़कों पर लिखा गया इतिहास: NHAI का डबल धमाका, दो वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के साथ दुनिया में लहराया प... वाराणसी में मनरेगा आंदोलन पर 'खाकी' का प्रहार: छात्रों पर जमकर चली लाठियां, संग्राम में तब्दील हुआ प... अल-फलाह यूनिवर्सिटी पर ED की बड़ी स्ट्राइक: काली कमाई के खेल का होगा पर्दाफाश, PMLA के तहत केस की तै... "देवरिया में गरजा बाबा का बुलडोजर: अवैध कब्जे पर बड़ी कार्रवाई, हटाई गई अब्दुल गनी शाह बाबा की मजार सावधान! फर्जी ऐप के मायाजाल में फंसा ITBP का जवान, ग्रेटर नोएडा में लगा 51 लाख का चूना "आतंकियों की 'आसमानी' साजिश बेनकाब: जम्मू में सेना ने पकड़ा सैटेलाइट सिग्नल, आतंकियों के हाथ लगा हाई... हाथों में चूड़ियाँ और माथे पर तिलक: इटली की गोरी पर चढ़ा शिव भक्ति का खुमार, संगम तट पर बनीं आकर्षण का... "दिल्ली बनी 'कोल्ड चैंबर': 3 डिग्री तक गिरा तापमान, जमा देने वाली ठंड से कांपी राजधानी "दरिंदगी की सारी हदें पार: पिता ने गर्लफ्रेंड का कत्ल कर उसका मांस खाया, बेटी के खुलासे से दुनिया दं...
उत्तरप्रदेश

यूपी में श्रमिक और मजदूरों के बच्चे अब आलीशान स्कूलों में पढ़ाई करेंगे

लखनऊ। यूपी के श्रमिक और मजदूरों के बच्चे आलीशान स्कूल में पढ़ाई करेंगे। खास बात यह है कि ये स्कूल तमाम अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होंगे। दरअसल, उत्तर प्रदेश में योगी सरकार की दोबारा सत्ता में वापसी के साथ ही इस रणनीति पर काम तेज हो गया है। ये स्कूल इसी साल अगस्त या सितंबर महीने में बनकर तैयार हो जाएंगे। जानकारी के मुताबिक, इन स्कूलों में स्मार्ट क्लास के साथ- साथ टेबल- कुर्सियां भी स्मार्ट ही होंगी।
उत्तर प्रदेश के हर मंडल में एक अटल आवासीय विद्यालय खोले जा रहे हैं। इन स्कूलों के शुरू होने के साथ ही यूपी में श्रमिक वर्ग के बच्चों की पढ़ाई करने के लिए एक नया अवसर मिलेगा। वे अमीर बच्चों की तरह ही आलीशान स्कूलों में बैठकर पढ़ाई कर पाएंगे। दरअसल, उत्तर प्रदेश में 18 अटल आवासीय विद्यालयों का निर्माण हो रहा है। इन पर काम तो पहले ही फाइलों में शुरू हो गया था, लेकिन जमीन पर इनकी शुरुआत योगी-2.0 में होगी। खास बात यह है कि इन स्कूलों की भव्यता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इनका निर्माण 12 से 13 एकड़ जमीन में किया जा रहा है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, राज्य सरकार ने इस वित्तीय वर्ष में कार्यदायी संस्था पीडब्ल्यूडी को करीब 270 करोड़ रुपये भी दे दी है। वहीं, स्कूलों का सही तरह से संचालन करने के लिए हर मंडल में मंडलायुक्त की अध्यक्षता में समिति बनाई जाएगी। समिति में जिलाधिकारी सहित अन्य सदस्य नियुक्त किए जाएंगे। वहीं, राज्य सरकार ने निर्णय किया है कि कोरोना काल में अनाथ हुए बच्चों को भी अटल आवासीय विद्यालयों में पढ़ने का मौका दिया जाएगा। इसका पूरा खर्च सरकार उठाएगी। चूंकि इन स्कूलों में कक्षा 06 से 12 तक की पढ़ाई होगी। ऐसे में इससे पहले की शिक्षा के लिए उन्हें कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों में प्रवेश दिलाया जाएगा।

Related Articles

Back to top button