ब्रेकिंग
RSS के 100 साल पूरे, संगठन में बड़े बदलाव की तैयारी; क्या-क्या बदलेगा? तेजाब हमले के बाद 16 साल की लड़ाई, आखिर क्यों बरी हो गए शाहीन के आरोपी? क्रिस्मस के दिन बंद रहेगा शेयर बाजार, नहीं होगा सोना-चांदी का कारोबार, ये रही 2026 की हॉलिडे लिस्ट वरदान नहीं, मुसीबत भी बन सकता है AI! इन सलाहों से रखें दूरी कम बजट में क्रिसमस सेलिब्रेशन, इन यूनिक तरीकों से बच्चे होंगे खुश उत्तराखंड, हिमाचल और जम्मू-कश्मीर… जानें कैसा रहेगा आज तीनों पहाड़ी राज्यों का मौसम इंद्रेश उपाध्याय ने खत्म किया विवाद: यादव समाज की नाराजगी के बाद जारी किया माफीनामा, सफाई में दी अपन... कर्नाटक में 'मौत का सफर': ट्रक से टकराते ही आग का गोला बनी स्लीपर बस, 9 यात्री जिंदा जले पीएम मोदी का क्रिसमस संदेश: पवित्र प्रार्थना सभा में शिरकत की, ईसाई समुदाय को दीं प्रभु यीशु के जन्म... अब सिर्फ चेहरा नहीं, रणनीतिकार भी": नए साल में कांग्रेस का पावर बैलेंस बदलेगा, प्रियंका गांधी के पास...
खेल

सीएसके के पास अनुभवी ओर युवा खिलाड़ियों की अच्छी टीम : फ्लेमिंग

सूरत । चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा कि उनकी टीम के पास अनुभवी और युवा खिलाड़ियों का अच्छा संयोजन है। फ्लेमिंग के अनुसार टीम के पास अच्छी प्रतिभाएं हैं। कुछ मुख्य खिलाड़ियों के नहीं होने के बाद भी नीलामी के बाद उन्हें अच्छी टीम मिली है। फ्लेमिंग ने कहा, ‘हम खुश हैं कि नीलामी योजना के अनुसार हुई। हमने कुछ खिलाड़ियों को खोया है हालांकि हमने कुछ अच्छी प्रतिभाएं भी हासिल की है। इस साल हमें युवाओं के साथ ही अनुभवी खिलाड़ियों के होने से संतुलन मिलेगा। सीएसके का आईपीएल में पहला मुकाबला 26 मार्च को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) से होगा।
फ्लेमिंग ने टीम में अपने देश के तीन खिलाड़ियों डेवोन कॉनवे, मिचेल सेंटनर और एडम मिल्न को लेकर , ‘ ये  सभी बहुत अच्छे खिलाड़ी हैं। कॉनवे का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पिछले कुछ साल में अच्छा प्रदर्शन रहा है। मिचेल सेंटनर हमारे लिए एक अच्छे खिलाड़ी रहे हैं और मिल्न से हमें थोड़ी गति मिली है, इसलिए उन तीनों के पास बहुत अच्छी साख और अच्छा कौशल है जो हमारे लिए लाभदायक रहेगा।’
गौरतलब है कि सीएसके ने फरवरी में हुई दो दिवसीय मेगा नीलामी में 45.05 करोड़ रुपए खर्च कर 21 खिलाड़ियों को खरीदा था। वहीं कॉनवे को एक करोड़, सेंटनर को 1.9 करोड़ और मिल्न को 1.9 करोड़ रुपए देकर खरीदा गया था। आईपीएल के लिए टीम ने अपना प्रशिक्षण शिविर सूरत में लगाया है। इसको लेकर फ्लेमिंग ने कहा कि मुंबई में सभी टीमें वहां अभ्यास कर रही हैं, इसलिए हमने सूरत में अभ्यास शिविर लगाया क्योंकि वह मैदान आसानी से उपलब्ध था। लाल मिट्टी और जलवायु के लिहाज से यहां भी वैसी ही स्थिति है, जैसी मुंबई में है।’

Related Articles

Back to top button