ब्रेकिंग
अलवर में अनोखी शादी: दुष्यंत शर्मा हत्याकांड की दोषी प्रिया सेठ और हनुमान प्रसाद बने पति-पत्नी Punjab Railway Track Blast: सरहिंद में मालगाड़ी के पास संदिग्ध विस्फोट, 12 फीट उड़ी पटरी; RDX की आशं... Mirzapur News: जोरदार धमाके से दहल उठा मिर्जापुर, ताश के पत्तों की तरह गिरीं 10 दुकानें; भीषण आग से ... Greater Noida Student Suicide: शराब पीकर आने पर प्रबंधन ने बनाया था वीडियो, पिता की डांट से क्षुब्ध ... FASTag और Amazon Gift Card के जरिए करोड़ों की ठगी, दिल्ली पुलिस ने राजस्थान से पकड़े 2 मास्टरमाइंड शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद और UP सरकार के बीच बढ़ा विवाद, प्रयागराज से लखनऊ तक छिड़ा 'पोस्टर वॉर' PM Modi के आह्वान पर BJP का बड़ा कदम, देशभर से चुने जाएंगे 1000 युवा नेता; जानें पूरी प्रक्रिया Singrauli: प्रेमिका की शादी कहीं और तय हुई तो 100 फीट ऊंचे टावर पर चढ़ा प्रेमी, 4 घंटे तक चला 'शोले'... Chhindwara Fire: छिंदवाड़ा की पाइप फैक्ट्री में भीषण आग, 1 किमी दूर से दिखे धुएं के गुबार; 11 दमकलें... Satna News: हाईकोर्ट से जमानत मिली पर घरवाले नहीं ले जाना चाहते साथ; सतना जेल में अपनों की राह देख र...
व्यापार

केंद्रीय कर्मचारियों के बकाया DA Arrear पर बड़ा अपडेट! इस दिन खाते में आएंगे 2 लाख रुपये

7th Pay Commission Latest News: केंद्रीय कर्मचारियों को ने वित्तीय वर्ष से पहले खुशखबरी मिल सकती है. अगर आप भी पिछले 18 महीनों से लटके पैसे (18 Months DA Arrear) का इंतजार कर रहे हैं तो आपको बता दें कि सरकार जल्दी इस पर फैसला कर सकती है.

नई दिल्ली: 7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों (Central Government) के लिए जरूरी खबर है. 18 महीनों से लटके पैसे (18 Months DA Arrear) का इंतजार कर रहे कर्मचारियों को खुशखबरी मिल सकती है. डीए एरियर (DA Arrears) को लेकर सरकार ने पहले कहा था कि फिलहाल इस पर कोई विचार नहीं किया जा रहा है. लेकिन अब यह उम्मीद जताई जा रही है कि केंद्रीय कर्मचारियों को नए वित्तीय वर्ष से पहले बकाया डीए एरियर मिल सकता है. आपको बता दें कि इसके तहत कर्मचारियों को 2.18 लाख तक का फायदा होने वाला है.

18 महीने से अटके डीए एरियर पर आ सकता है फैसला

दरअसल, 18 महीने का डीए एरियर को अभी फिलहाल एजेंडे में शामिल ही नहीं किया गया है, लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि जल्दी ही इस पर फैसला आ सकता है. सरकार ने जनवरी 2020 से लेकर जून 2021 तक के एरियर के भुगतान के फैसले (18 Months DA Arrear अपडेट) को अभी रोक दिया है. सरकार की ओर से जारी किए गए इस बयान से कर्मचारियों को बड़ा झटका लगा है. लेकिन दूसरी तरफ होली के अवसर पर सरकार डीए में इजाफा कर कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी दे सकती है.

वित्त मंत्री ने कही ये बात

गौरतलब है कि वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कुछ दिन पहले बयान जारी कर जानकारी दी थी, ‘कोरोना महामारी की वजह से इन कर्मचारियों के महंगाई भत्ते को रोका गया था, जिससे सरकार उस पैसे से गरीबों और जरूरतमंदों की मदद कर सके. महामारी के दौरान सरकारी मंत्रियों, सांसदों की सैलरी में भी कटौती की गई थी. इसके साथ ही केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में किसी भी तरह की कटौती नहीं की गई और न ही डीए में कटौती की गई. पूरे साल और डीए और उनकी सैलरी का भुगतान किया गया.’

2 लाख से ज्यादा मिलेगा एरियर

नेशनल काउंसिल ऑफ जेसीएम के शिव गोपाल मिश्रा के मुताबिक, लेवल-1 के कर्मचारियों का DA एरियर 11,880 रुपये से लेकर 37,554 रुपये के बीच बनता है. वहीं, लेवल-13 (7th CPC बेसिक पे-स्केल 1,23,100 रुपये से 2,15,900 रुपये) या लेवल-14 (पे-स्केल) के लिए कैलकुलेशन की जाएगी तो एक कर्मचारी के हाथ में DA एरियर का 1,44,200 रुपये से 2,18,200 रुपये का भुगतान किया जाएगा.

दरअसल, लेवल 1 के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 11,880 रुपये से लेकर 37,554 रुपये के बीच बनता है. वहीं लेवल 13 के कर्मचारियों का बेसिक पे 1,23,100 रुपये से लेकर 2,15,900 रुपये के बीच में बनता है. वहीं, लेवल 14 के कर्मचारियों के महंगाई भत्ते की बकाया राशि के रूप में 1,44,200 रुपये से 2,18,200 रुपये उनके खाते में क्रेडिट किए जा सकते हैं.

कितना बनेगा DA एरियर

– केंद्रीय कर्मचारी जिनका न्यूनतम ग्रेड पे 1800 रुपये (लेवल-1 बेसिक पे स्केल रेंज 18000 से 56900) को 4320 रुपये [18000 का 4 फीसदी X 6] का इंतजार है.– वहीं, [56900 का 4 फीसदीX6] वालों को 13656 रुपये का इंतजार है.– 7वें वेतन आयोग के तहत मिनिमम ग्रेड पे पर केंद्रीय कर्मचारियों का जुलाई से दिसंबर 2020 तक DA एरियर 3,240 रुपये [18,000 का 3 फीसदीx6] मिलेगा.– वहीं, [56,9003 रुपये का 3 फीसदीx6] वालों को 10,242 रुपये मिलेगा.– वहीं, जनवरी से जुलाई 2021 के बीच DA एरियर की गणना करें तो 4,320 [ 18,000 रुपये का 4 फीसदीx6] होगा.– वहीं, [₹56,900 का 4 फीसदीx6] का 13,656 रुपये होगा.

Related Articles

Back to top button