भोपाल । प्रदेश को पहली वंदे भारत एक्सप्रेस शनिवार से मिल जाएगी। पीएम मोदी आज दोपहर 3.15 बजे रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इस दौरान वह ट्रेन के कोच में ही 216 स्कूली बच्चों से बात भी करेंगे। इस आयोजन के लिए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव रानी कमलापति स्टेशन पहुंच गए हैं। स्कूली बच्चे ट्रेन के भीतर सवार हो चुके हैं। इस दौरान बच्चों में काफी उत्साह नजर आ रहा है। कई बच्चेे ट्रेन के भीतर सेल्फी ले रहे हैं। बच्चों के साथ ट्रेन में उनके शिक्षक भी बैठे हैं। बच्चे इसी ट्रेन में सवार होकर विदिशा तक जाएंगे। वंदे भारत एक्सप्रेस के अंदर सवार लोग जश्न मना रहे हैं। वंदे मातरम्,,, जय श्रीराम,,, भारत माता की जय के नारे लगा रहे हैं। इस खास मौके पर स्टेेशन के प्लेटफार्म 01 पर आकर्षक साज-सज्जा की गई है। पूरे प्लेटफार्म का रेड एंड व्हाइट की थीम पर सजाया गया है। प्लेटफार्म पर लाल कालीन बिछाया गया है। प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग भी स्टेशन पहुंचे हैं। यह हाईस्पीड ट्रेन भोपाल से नई दिल्ली के बीच चलेगी।