हरे निशान पर खुला शेयर बाजार; सेंसेक्स 100 अंक चढ़ा, निफ्टी 17350 के पार व्यापार By Khabar Top Desk On Apr 3, 2023 28 घरेलू शेयर बाजार में हफ्ते के पहले कारोबारी दिन हरे निशान पर बाजार खुला है। इस दौरान सेंसेक्स 100 अंकों तक उछला है। वहीं दूसरी ओर निफ्टी भी मजबूत होकर 17350 के पार पहुंच गया है। हालांकि शुरुआती बढ़त के बाद बाजार में बिकवाली दिखनी भी शुरू हो गई है। फिलहाल सेंसेक्स सपाट तरीके से 5.66 (-0.01%) अंकों की गिरावट के साथ 58,985.86 अंकों पर कारोबार कर रहा है, जबकि निफ्टी 8.80 (0.05%) अंक ऊपर 17,368.55 अंकों के लेवल पर कारोबार कर रहा है। 28 Share