मुंबई के कांदिवली इलाके में बच्चों के प्रति मारपीट और क्रूरता का मामला सामने आया है। यहां पुलिस ने प्लेग्रुप के दो शिक्षकों के विरुद्ध बच्चों से दुर्व्यवहार, मारपीट और थप्पड़ मारने के आरोप में मामला दर्ज किया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, कई माता-पिता को अपने बच्चों के व्यवहार में अचानक आक्रामक बदलाव का एहसास हुआ। इस बात पर उन्होंने प्लेग्रुप के अन्य माता-पिता से चर्चा की। इसके बाद उन सब ने इस संबंध में प्लेग्रुप प्रबंधन से शिकायत की।
सीसीटीवी में सामने आई कारिस्तानी, माता-पिता को हुआ संदेह
प्रबंधन ने सीसीटीवी की जांच में पाया कि प्लेग्रुप के दो शिक्षक कक्षा में बच्चों से मारपीट करते थे। इसके बाद एक अभिभावक की शिकायत पर पुलिस ने कांदिवली पश्चिम में स्थित प्लेग्रुप के दो शिक्षकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस को दिए बयान के अनुसार, प्लेग्रुप में दाखिल करवाने के बाद माता-पिता ने अपने बेटे में अचानक आक्रामक व्यवहार पाया।
फिर अन्य माता-पिता से बातचीत करके उन्होंने इस बारे में प्लेग्रुप से शिकायत की। शिकायत मिलने पर प्रबंधन ने अपने सीसीटीवी कैमरे खंगाले। इस दौरान पाया गया कि प्लेग्रुप के दो शिक्षकों ने शिकायतकर्ता के बेटे और अन्य बच्चों से दुर्व्यवहार किया। इसके बाद अन्य अभिभावकों ने भी पुलिस से संपर्क किया और शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस ने बाल क्रूरता का मामला दर्ज किया
जांच के दौरान सीसीटीवी कैमरों में दो शिक्षकों को बच्चों को मारते और जमीन पर फेंकते देखा गया। वे उनके गालों पर जोर से चिकोटी काटते और किताबों को सिर पर पटकते भी देखे गए। इस वजह से बच्चे सहमकर बैठ जाते।
पुलिस ने किशोर न्याय अधिनियम 2000 की धारा 23 (किशोर या बच्चे के प्रति क्रूरता के लिए दंड) के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपी शिक्षकों को तलब किया गया है। अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।