गोरखपुर जिले में गीडा इलाके के मल्हीपुर गांव निवासी रामानंद विश्वकर्मा (26) की शुक्रवार सुबह पोखरे में लाश मिली। वे बृहस्पतिवार को ही दुबई से लौटे थे। गले पर निशान होने की वजह से आशंका है कि गला दबाकर हत्या की गई है। पुलिस भी घटना को संदिग्ध मानकर जांच कर रही। मौत की वजह जानने के लिए पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
जानकारी के मुताबिक, मल्हीपुर गांव के रामानंद विश्वकर्मा शादी के कुछ समय बाद ही दुबई कमाने चले गए थे। वहां पर मजदूरी करते थे और बृहस्पतिवार की सुबह ही वह घर पहुंचे थे। शाम को अचानक लापता हो गए और फिर परिजन उनकी तलाश में जुटे थे।
इसी बीच शुक्रवार सुबह तालाब में उनकी लाश मिली। शव मिलने की सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। शव को बाहर निकाला तो गले पर घाव के निशान मिले।
पुलिस ने घटना को संदिग्ध मानते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एसओ ने बताया कि युवक की संदिग्ध हाल में मौत हुई है। पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। परिजनों की ओर से तहरीर नहीं आई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।