बलिया। सुखपुरा थाना के वन विहार मोड़ के समीप बिहार निवासी युवक की सरेराह हत्या करने वाला मुख्य आरोपी रोहित मिश्रा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं। पूछताछ के बाद उसे चालान कर दिया। घटना में शामिल अन्य युवकों की तलाश कर रही है। गिरफ्तारी के बाद पुलिस के सामने वह बार-बार गुहार लगाते हुए गिड़गिड़ा रहा था।
शहर के सटे वन बिहार मोड़ के समीप दो अप्रैल की शाम बिहार डुमरांव के नेनुआ निवासी दो युवक मौसी से मिलकर वापस घर लौटते समय पहले से घात लगाए दर्जनों युवकों ने अचानक हमला कर लाठी डंडे, रॉड व ईंट से पिटाई कर भाग गए। इसमें प्रीतम पाठक की मौत हो गई और साथी नीशु पाठक घायल हो गया। घटना के दूसरे दिन चाचा पिंटू पाठक की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों पर मुकदमा दर्ज किया है।
तीसरे दिन पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए अनीश सिंह निवासी परिखरा व अनुज राय निवासी नारायणपुर थाना बांसडीह रोड को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि मुख्य आरोपी रोहित मिश्रा मृतक प्रीतम पाठक की मौसी की बेटी से प्यार करता था, प्रीतम पाठक द्वारा विरोध करने पर साथियों संग हमला कर पिटाई कर दी, जिसमें मौत हो गई। घटना के बाद प्रेमिका की सूचना पर रोहित सभी साथियों संग भूमिगत हो गया था।