वनप्लस ने मंगलवार को अपने नए किफायती फोन वनप्लस नॉर्ड सीई 3 लाइट 5G (OnePlus Nord CE 3 Lite 5G) को पहली बार भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध कर दिया है। इस मिड-रेंज स्मार्टफोन को वनप्लस नॉर्ड बड्स 2 ईयरबड्स के साथ लॉन्च किया गया था। वनप्लस नॉर्ड सीई 3 लाइट को अमेजन इंडिया और वनप्लस की आधिकारिक वेबसाइट से खरीदा जा सकेगा। यह स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर के साथ आईपीएस एलसीडी पैनल और 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ आता है। फोन में 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेटअप मिलता है।
वनप्लस नॉर्ड सीई 3 लाइट 5G की कीमत
वनप्लस नॉर्ड सीई 3 लाइट को दो कलर ऑप्शन पेस्टल लाइम और क्रोमेटिक ग्रे कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। फोन दो स्टोरेज ऑप्शन में आता है। इसके 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 19,999 रुपये और 8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 21,999 रुपये है। फोन को अमेजन इंडिया और कंपनी की ऑफिशियल साइट से खरीदा जा सकता है।
वनप्लस नॉर्ड सीई 3 लाइट 5G की स्पेसिफिकेशन
वनप्लस नॉर्ड सीई 3 लाइट में 6.72 इंच का फुल एचडी प्लस LCD डिस्प्ले मिलता है, जो 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ आता है। डिस्प्ले पर गोरिल्ला ग्लास के प्रोटेक्शन के साथ 680 निट्स की ब्राइटनेस और 240Hz का टच सेंपलिंग रेट है।वनप्लस नॉर्ड सीई 3 लाइट 5G में 6nm वाला Snapdragon 695 5G प्रोसेसर और 8 जीबी तक रैम के साथ 256 जीबी तक UFS 2.2 स्टोरेज का सपोर्ट दिया गया है। रैम को वर्चुअली 16 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
फोन में एंड्रॉयड 13 आधारित OxygenOS 13 दिया गया है। वहीं सिक्योरिटी के लिए साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है। फोन के कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 108 मेगापिक्सल, सेकेंडरी कैमरा 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर और तीसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस है। फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। वनप्लस नॉर्ड सीई 3 लाइट के साथ 5,000mAh बैटरी और 67 वॉट की SuperVOOC फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है।