भोपाल । मंगलवार को मुख्यमंत्री निवास पर स्वसहायता समूहों के संकुल संगठनों की महिलाओं के सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। दोपहर 01 बजे शुरू हुए इस सम्मेलन में प्रदेश भर से महिलाएं पहुंची हैं, जिनके साथ सीएम शिवराज संवाद कर रहे हैं। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा आयोजित इस सम्मेलन में सीएम शिवराज लाड़ली बहना समेत महिलाओं के हितार्थ चलाई जा रही सरकार की अन्य योजनाओं के बारे में उन्हें बताएंगे। सीएम शिवराज ने सम्मेलन में पहुंचीं महिलाओं का पुष्पवर्षा कर स्वागत-अभिनंदन किया।