रतलाम । ग्रीष्मकालीन छुट्टियों के दौरान ट्रेनों में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए रतलाम मंडल के रतलाम, मंदसौर, नीमच एवं चित्तौड़गढ़ स्टेशन पर ठहराव के साथ उधना से भगत की कोठी के मध्य दोनों दिशाओं में कुल 22 फेरों का परिचालन स्पेशल किराया के साथ किया जाएगा। गाड़ी संख्या 09093 उधना भगत की कोठी साप्ताहिक स्पेशल एक्सप्रेस, 15 अप्रैल से 24 जून तक उधना से प्रति शनिवार को 13.30 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम(20.10/20.20 शनिवार), मंदसौर(21.33/21.35) नीमच(22.25/22.27) व चित्तौड़गढ़(01.05/01.15, रविवार) होते हुए रविवार को 09.30 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी।
इन स्टेशनों पर होगा ट्रेन का ठहराव
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09094 भगत की कोठी उधना साप्ताहिक स्पेशल एक्सप्रेस, 16 अप्रैल से 25 जून तक भगत की कोठी से प्रति रविवार को 12.15 बजे चलकर रतलाम मंडल के चित्तौड़गढ़ (20.25/20.35, रविवार), नीमच(21.30/21.35), मंदसौर (22.14/22.16) एवं रतलाम (23.50/00.00 रविवार) होते हुए सोमवार को 7 बजे उधना पहुंचेगी। दोनों दिशाओं में सूरत, वडोदरा, रतलाम, मंदसौर, नीमच, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, बिजयनगर, नसिराबाद, अजमेर, ब्यावर, मारवाड़ जंक्शन, पाली एवं लूनी स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है।ट्रेन में एक सेकंड एसी, एक सेकंड कम थर्ड एसी, चार थर्ड एसी, बारह स्लीपर एवं चार सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे।
भुज-शालिमार एक्सप्रेस निरस्त
आठ अप्रैल को शालिमार से चलने वाली गाड़ी संख्या 22830 शालिमार भुज एक्सप्रेस निरस्त होने के कारण पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल से होकर गुजरने वाली गाड़ी संख्या 22829 भुज-शालिमार साप्ताहिक एक्सप्रेस भुज से 11 अप्रैल, 2023 को चलने वाली रेक की अनुपलब्धता के कारण निरस्त रहेगी।