ब्रेकिंग
इन मरीजों की पहचान उजागर नहीं कर पाएंगे डॉक्टर, उल्लंघन किया तो होगी सज़ा Haryana New DGP: कौन बनेगा हरियाणा का नया DGP? रेस में है 7 नाम...चौंका रहा एक नाम हरियाणा के युवाओं को कनाडा में मिलेगा रोजगार, CM सैनी ने कनाडा के राजदूत से की मीटिंग बाबूलाल मरांडी की पोस्ट पर गरमाई सियासत, झामुमो ने किया पलटवार. कहा- मानसिक रूप से हो गए हैं कमजोर झारखंड में 1.61 करोड़ वोटर्स का पैतृक मैपिंग कम्पलीट, 12 लाख ‘अब्सेंट-शिफ्टेड’ वोटर चिन्हित पलामू में लाखों का डोडा जब्त, यूपी के दो तस्कर गिरफ्तार गुमला में विक्षिप्त पति ने ली पत्नी की जान, खाना खाने को लेकर हुआ था विवाद अरशद हत्याकांड का खुलासा, दोस्त ही निकला कातिल बीसीसीएल की आउटसोर्सिंग साइट से निकल रही आग और जहरीली गैस, लोगों में दहशत बैद्यनाथ धाम मंदिर की बढ़ाई गई सुरक्षा, बॉडी वार्न कैमरे से सुरक्षाकर्मी लैस
धार्मिक

घर में लगी घड़ी की दिशा पलट देगी आपका सोया हुआ वक्त, दिन दोगुनी रात चौगुनी तरक्की के साथ बरसेगा पैसा

वास्तु शास्त्र के मुताबिक घर की दिशा उसके डिजाइन में कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना जरूरी है. वास्तु शास्त्र के जानकार मानते हैं कि घर में चीजों के इस्तेमाल के वक्त वास्तु के नियमों को नजरअंदाज करने से निगेटिव एनर्जी बनी रहती है भारी धन हानि का सामना करना पड़ जाता है.

वहीं, घर में मौजूद एक चीज ऐसी है जिसमें बंधे होने के बाद भी लोग उस पर ध्यान नहीं देते वो है घड़ी. घर में मौजूद घड़ी सिर्फ टाइम नहीं बताती बल्कि किस्मत पलटने की ताकत भी रखती है. घड़ी अगर वास्तु के मुताबिक सही दिशा में लगी हो तो सोया हुआ भाग्य जाग जाता है दिन दोगुनी रात चौगुनी तरक्की के साथ भरपूर पैसा आने लगता है.
घड़ी की दिशा
वास्तु शास्त्र के मुताबिक अगर घर में उचित स्थान पर घड़ी ना लगाई जाए तो जीवन में अनेक आर्थिक परेशानियां आती हैं. वास्तु के मुताबिक घर में कभी भी घड़ी को पश्चिम या दक्षिण दिशा में नहीं लगाना चाहिए. वहीं, घड़ी को पूरब या उत्तर दिशा में लगा सकते हैं.

सिर्फ घड़ी ही नहीं घर में लगा तुलसी का पौधा पूजा मंदिर भी वास्तु के नियमों के मुताबिक दिशा में हों तो किस्मत चमका सकते हैं.

घर का पूजा मंदिर
वास्तु शास्त्र के मुताबिक घर के पूजा मंदिर के लिए सबसे उपयुक्त दिशा ईशान कोण (पूरब-उत्तर का कोना) है. ऐसे में घर का मंदिर हमेशा पूरब, उत्तर या पूर्व-उत्तर के कोण में होना चाहिए. साथ ही मंदिर थोड़ी उंचाई पर भी होनी चाहिए.

तुलसी
हिंदू धर्म में तुलसी का विशेष महत्व है. वास्तु शास्त्र में कहा गया है कि तुलसी का पौधा घर के आंगन में लगा होना चाहिए. इसके अलावा तुलसी के पौधे को घर के पूरब या पूर्व-उत्तर दिशा में लगना शुभ माना गया है. इस तरह से तुलसी का पौधा लगाने से आर्थिक संकट दूर होते हैं. साथ ही घर में खुशहाली बरकरार रहती है.

Related Articles

Back to top button