दिल्ली के नरेला इलाके में बुधवार सुबह एक गोदाम में भीषण आग लग गई। सूचना पर आग पर काबू पाने के लिए मौके पर दमकल की कई गाड़ियां पहुंची हैं। आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है। मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई है। इसमें अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
इस संबंध में दिल्ली अग्निशमन सेवा के अधिकारियों ने बताया कि बाहरी दिल्ली के नरेला इलाके में बुधवार सुबह एक गोदाम में आग लग गई। आग लगने की सूचना सुबह करीब 10 बजे मिली। इसके बाद आग पर काबू पाने के लिए मौके पर दमकल की आठ गाड़ियों को भेजा गया। आग बुझाने का अभियान जारी है।