मनी लांड्रिंग से जुड़े मामले का मुकदमा किसी अन्य अदालत में स्थानांतरित करने की मांग से जुड़े पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन के आवेदन पर राउज एवेन्यू ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) से जवाब मांगा है।हालांकि, सत्र न्यायाधीश ने वर्तमान में विशेष न्यायाधीश विकाश ढुल की अदालत में चल रही सुनवाई पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है।
अब इस मामले की अगली सुनवाई 4 मई को होगी। सत्येंद्र जैन 12 जून से न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल में बंद हैं। ईडी ने उन्हें 30 मई 2022 को गिरफ्तार किया था।