अंबेडकर जयंती के मौके पर आज बंद शेयर बाजार, सोमवार से होगा कारोबार व्यापार By Khabar Top Desk On Apr 14, 2023 23 शेयर बाजार में आज यानी शुक्रवार (14 अप्रैल 2023) को बाबा साहेब अंबेडकर जयंती पर छुट्टी रहेगी। इस मौके पर आज शेयर बाजार में कोई कारोबार नहीं होगा। कल शनिवार और परसों रविवार है ऐसे में अब शेयर बाजार में सोमवार से ही कारोबार शुरू होगा। इस महीने की 21 तारीख को ईद उल फितर के मौके पर भी बाजार बंद रहेगा। 23 Share