दंतेवाड़ा जिले के गीदम थाना क्षेत्र के मनवा ढाबा के पास शुक्रवार की सुबह एक तेज रफ्तार यात्री बस और बाइक सवार के बीच भिड़ंत हो गई, इस घटना में युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पुलिस ने आरोपी बस चालक को हिरासत में ले लिया है, यह पूरी घटना गीदम थाने से महज 6 किमी दूर हुई है।मामले की जानकारी देते हुए गीदम थाना प्रभारी सलीम खाखा ने बताया की हारमपारा निवासी राकेश सोनवाने ऑटो पार्ट्स की दुकान चलाता था।
सुबह मोटरसाइकिल में सवार होकर बीजापुर की ओर गया हुआ था। वहां से लौटने के दौरान मनवा ढाबा के पास जगदलपुर से बीजापुर की ओर जा रही एक तेज रफ्तार यात्री बस से टक्कर हो गई।घटना इतनी जबरदस्त थी की युवक बस के नीचे घुस गया, जिससे युवक की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के दौरान बस में लगभग 25 यात्री सवार थे। घटना सुबह 11 बजे हुई। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी बस चालक को हिरासत में लेते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही घटना के बाद सड़क पर फैले खून को भी साफ करने के साथ ही यात्रियों को दूसरी बस की मदद से बीजापुर भिजवाया गया।