IndusInd Bank की बढ़ी मुश्किलें! प्रमोटर्स के खिलाफ Delhi HC में जनहित याचिका, ‘फिट एंड प्रॉपर’ होने पर उठाए सवाल

IndusInd Bank PIL in Delhi HC: दिल्ली हाई कोर्ट में IndusInd Bank के प्रमोटर्स के खिलाफ जनहित याचिका दाखिल की गई है. याचिकाकर्ता ने IndusInds Bank के प्रमोटर्स के ‘फिट एंड प्रॉपर’ होने पर सवाल उठाए हैं. याचिका में सवाल उठाया गया है कि जिन प्रमोटर्स के खिलाफ गंभीर आरोप रहे हों वो बैंक चलाने लायक कैसे हो सकते हैं. रिजर्व बैंक के निजी बैंकों में प्रमोटर हिस्सेदारी 26% तक बढ़ाने की नीति पर भी सवाल उठाए गए हैं. प्रमोटर देश के बाहर रहते हैं ऐसे में बैंक के डिपॉजिट करने वाले ग्राहकों का कैसे सुरक्षित हो सकता हैं.
क्या बढ़ने वाली है इंडसइंड बैंक की मुश्किलें?इंडसइंड बैंक के प्रोमोटर्स के खिलाफ दिल्ली HC में जनहित याचिका दाखिलयाचिका में क्या हैं मुख्य मांगे ?देखिए याचिकाकर्ता वकील महक माहेश्वरी से खास बातचीत में @MehekMaheshwari | #IndusindBank pic.twitter.com/ubjRa2uEXb— Zee Business (@ZeeBusiness) April 4, 2022