नई दिल्ली । दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और शनिवार रात मारे गए गैंगस्टर अतीक अहमद के बीच तुलना की और कहा कि आप उसी तरह की भाषा बोल रहे हैं।दरअसल,मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को रविवार को सीबीआई ने आबकारी नीति के निर्माण और कार्यान्वयन में हुईं कथित अनियमितताओं के संबंध में पूछताछ कर रही है, जिसके विरोध में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता प्रदेश भर में प्रदर्शन कर रहे हैं।
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि आज केजरीवाल गैंगस्टर अतीक जैसी भाषा बोल रहे हैं और गैंगस्टर की तरह तर्क देकर एजेंसियों के सवाल से बचने की कोशिश कर रहे हैं।केजरीवाल के समर्थन में कश्मीरी गेट पर विरोध प्रदर्शन कर रहे आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
आप कार्यकर्ताओं ने दिल्ली के मुख्यमंत्री के समर्थन में नारेबाजी की। आप के विरोध को देखते हुए राष्ट्रीय राजधानी में सुरक्षाबलों की भारी तैनाती की गई है। साथ ही आप के विधायक सोमनाथ भारती को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।