ब्रेकिंग
वरदान नहीं, मुसीबत भी बन सकता है AI! इन सलाहों से रखें दूरी कम बजट में क्रिसमस सेलिब्रेशन, इन यूनिक तरीकों से बच्चे होंगे खुश उत्तराखंड, हिमाचल और जम्मू-कश्मीर… जानें कैसा रहेगा आज तीनों पहाड़ी राज्यों का मौसम इंद्रेश उपाध्याय ने खत्म किया विवाद: यादव समाज की नाराजगी के बाद जारी किया माफीनामा, सफाई में दी अपन... कर्नाटक में 'मौत का सफर': ट्रक से टकराते ही आग का गोला बनी स्लीपर बस, 9 यात्री जिंदा जले पीएम मोदी का क्रिसमस संदेश: पवित्र प्रार्थना सभा में शिरकत की, ईसाई समुदाय को दीं प्रभु यीशु के जन्म... अब सिर्फ चेहरा नहीं, रणनीतिकार भी": नए साल में कांग्रेस का पावर बैलेंस बदलेगा, प्रियंका गांधी के पास... आलीशान लाइफस्टाइल और काली कमाई": करोड़ों की गाड़ियां, महंगी शराब और फर्जीवाड़ा; कॉल सेंटर घोटाले का ... दोषी पर सजा नहीं": पत्नी ने पति पर किया तलवार से वार, फिर भी कोर्ट ने क्यों दी रिहा करने की मोहलत? महायुति में 'सीट शेयरिंग' का खेल: 200 सीटों पर बनी बात, बाकी 27 पर फडणवीस और शिंदे करेंगे आखिरी फैसल...
देश

पेट्रोल पर टैक्स की मार, महज 1.5 Km के फासले पर 17 रुपये सस्ता मिल रहा है तेल

राजस्थान के श्रीगंगानगर में पेट्रोल 122.93 रुपये लीटर बिक रहा है। इससे सटे पंजाब में फाजिल्का का गुमजाल श्रीगंगानगर से डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर है, जबिक पेट्रोल की कीमत में करीब 17 रुपये का अंतर है।

Petrol Price: पेट्रोल-डीजल पर केंद्र और कुछ राज्यों के ‘खेल’ में पब्लिक कहीं खुद को ठगी हुई तो कहीं खुश नजर आ रही है। खासकर उन राज्यों के सीमावर्ती शहरों या कस्बों, जहां पेट्रोल-डीजल पर वैट की दरों में अंतर है।

टीकमगढ़ मध्य प्रदेश में पेट्रोल 118.96 रुपये और डीजल 101.89 रुपये प्रति लीटर है। जबकि मात्र 12 किलोमीटर दूर उत्तर प्रदेश के बानपुर में पेट्रोल 106.05 और डीजल 97.59 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। टीकमगढ़ और बानपुर के बीच पेट्रोल में 12.91 रुपये और डीजल में 4.30 रुपये का अंतर है। ऐसे में राज्य की सीमा से सटे लोग तेल यूपी में भरवा रहे हैं।

श्रीगंगानगर (राजस्थान) – गुमजाल ( पंजाब)

इस वक्त राजस्थान के श्रीगंगानगर में पेट्रोल 122.93 रुपये लीटर बिक रहा है। इससे सटे पंजाब में फाजिल्का के गुमजाल की बात करें यह श्रीगंगानगर से महज डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर है।  यहां महज चार मिनट में पहुंचा जा सकता है।

यहां पेट्रोल 105.32 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से मिल रहा है। यानी आस-पास के इलाकों में ही पेट्रोल की कीमत में करीब 17 रुपये अंतर है।

ये भी पढ़ें- गलत खाते में ट्रांसफर हो गए पैसे? एक झटके में वापस मिलेगी रकम, फटाफट करें ये काम

 देवरिया-सीवान

यूपी के देवरिया के सोहनपुर में पेट्रोल 105.37 रुपये का मिल रहा है, जबकि बिहार के सीवान मैरवा में पेट्रोल की कीमत 117.90 रुपये है। यानी दोनों जगहों के बीच की दूरी चंद किलोमीटर है पर पेट्रोल की कीमत में करीब 12.53 रुपये का फर्क है।

बिहार-झारखंड

बिहार के जमुई में पेट्रोल 117.95 रुपये बिक रहा है, जबकि झारखंड के देवघर में  108.39 रुपये प्रति लीटर है।  जमुई के रहने वाले हैं तो आप पेट्रोल भरवाने के लिए देवघर निकल जाइए, वहां पर आपको करीब 9 रुपये प्रति लीटर सस्ता पेट्रोल मिलेगा।

झारखंड-बंगाल

झारखंड के धनबाद में पेट्रोल 108.77 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है, जबकि पड़ोसी राज्य पश्चिम बंगाल के पुरुलिया में एक लीटर पेट्रोल के लिए 116.26  रुपये लिए जा रहे हैं। अगर आप झारखंड से पेट्रोल लेते हैं तो प्रति लीटर आपको 8.81 रुपये की बचत होगी।

इतना अंतर क्यों है

पेट्रोल-डीजल के रेट में राज्वार अंतर के पीछे टैक्स है। कुछ राज्यों में वैट अधिक है तो कुछ में कम।  देश में सबसे ज्यादा पेट्रोल पर टैक्स महाराष्ट्र में वसूला जाता है, यहां 100 रुपये के पेट्रोल पर साढ़े 52 रुपये टैक्स में जाता है. वहीं सबसे कम लक्षद्वीप में 100 रुपये पेट्रोल पर केवल 34.60 रुपये टैक्स के तौर पर ग्राहक भरता है. बता दें, एक्साइज ड्यूटी केंद्र सरकार वसूलती है और वैट का पैसा राज्यों के खातों में जाता है। आइए जानते हैं 100 रुपये के पेट्रोल पर अलग-अलग राज्यों में राज्य सरकार और केंद्र का कुल कितना टैक्स लगता है…

ये भी पढ़ें- PPF अकाउंट में हर महीने इस तारीख तक जरूर जमा करें पैसा, मिलेंगे कई जबरदस्त फायदे

राज्य और केंद्र शासित प्रदेश 100 रुपये के पेट्रोल पर कुल टैक्स राज्य    टैक्स रुपये में

उत्तर प्रदेश      45.20  बिहार    50.00  महाराष्ट्र    52.50 राजस्थान     50.80 पंजाब     44.60 पश्चिम बंगाल     48.70 दिल्ली     45.30तमिलनाडु     48.60 तेलंगाना     51.60आंध्र प्रदेश     52.40 केरल     50.20 मेघालय     42.50 झारखंड     47.00 छत्तीसगढ़     48.30 गुजरात     44.50असम     45.40अरुणाचल प्रदेश     42.90उत्तराखंड     44.10नागालैंड     46.60मिजोरम     43.80 मणिपुर     47.70ओडिशा     48.90 कर्नाटक     48.10गोवा     45.80 मध्य प्रदेश     50.60हरियाणा     45.10 हिमाचल प्रदेश     44.40सिक्किम     46.00  त्रिपुरा    45.80 जम्मू-कश्मीर     45.90 लद्दाख     44.60 पुड्डुचेरी    42.90 लक्षद्वीप     34.60अंडमान निकोबार     35.30दमन एंड द्वीप     42.00

Related Articles

Back to top button