कोण्डागांव : जिला प्रशासन एवम यूनिसेफ के सयुक्त तत्वधान में चलाए जा रहे सामुदायिक मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम का अवलोकन यूनिसेफ इंडिया प्रमुख जलपा रत्ना ने किया। इस कार्यक्रम में सामुदायिक स्तर पर मानसिक स्वास्थ्य पर लोगों को किस प्रकार लाभ हो रहा है इसका अवलोकन सहित युवोदय कोंडानार चैम्प स्वयंसेवकों से जानकारी प्राप्त किया। जिसमें कोंडानार चैम्प स्वयंसेवकों द्वारा मानसिक स्वास्थ्य पर किए जा रहे कार्य के बारे में स्वयं के अनुभवों को सांझा किया और बताया कि मानसिक स्वास्थ्य पर हर वर्ग में कार्य कर रहे हैं स्वयं सेवकों से संवाद एवं उनके कार्यों की झलक पाकर यूनिसेफ भारत प्रमुख जलपा रत्ना ने स्वयंसेवकों को प्रोत्साहन भी किया । इसके अलावा यूनिसेफ जिला सलाहकार उन्नति अरोरा ने जिला प्रशासन एवं यूनिसेफ के साथ चलाये जा रहे मंथन परियोजना के अंतर्गत स्कूलों में बच्चों को दिए जा रहे मानसिक स्वास्थ्य की जानकारी, आदिवासी आवासीय संस्थानों में मानसिक शिक्षा, छात्रावास अधीक्षकों को दिए जा रहे मानसिक स्वास्थ्य के प्रशिक्षण, बालगृह में मनोसामाजिक देखभाल, मनोवैज्ञानिक प्राथमिक चिकित्सा के प्रचार प्रसार, लोगों में मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता के लिए किए जा रहे कार्यों के संबंध में भी जानकारी दी जिसपर यूनिसेफ प्रमुख द्वारा हर्ष जाहिर किया गया।
इसके पश्चात यूनिसेफ भारत प्रमुख जलपा रत्ना ने कलेक्टर दीपक सोनी से मुलाकात करते हुए कोण्डागांव जिले में चलाए जा रहे सामुदायिक मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम की जानकारी प्राप्त कर उन्हें शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर जिला प्रशासन के साथ यूनिसेफ के चलाये जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों के साथ भविष्य में सहयोग एवं संयुक्त कार्य की संभावनाओं पर विस्तृत चर्चा की गई। यूनिसेफ प्रमुख ने युवोदय कोंडानार चैंप्स कार्यालय का भी अवलोकन किया। जिसमें मानसिक स्वास्थ्य पर गतिविधि हेतु सामग्री की जानकारी लेते हुए उपयुक्त सामग्री की जानकारी जिला समन्वयक अशोक पांडे सहित राज्य प्रमुख दानिश खातून के द्वारा दिया गया ।
इस अवसर पर यूनिसेफ छत्तीसगढ़ राज्य प्रमुख जॉब जकारिया, एसबीसीसी स्पेशलिस्ट अभिषेक सिंह, चाईल्ड प्रोटेक्शन स्पेशलिस्ट , चेतना देसाई, छत्तीसगढ़ एग्रीकॉर्न समिति के राज्य समन्वयक दानिश खातून, यूनिसेफ जिला स्लाहलार उन्नति अरोरा एवं योगेश पुरोहित सहित युवोदय कोंडानार चैंप्स स्वयंसेवक उपस्थित रहे ।