कोटा। कोटा में खाकी एक बार फिर दागदार हुई है। उद्योग नगर थाने में एक हेड कांस्टेबल के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। फर्जी तरीके से प्लॉट हड़पने का प्रयास करने और वर्दी का रौब दिखाकर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए परिवादी ने मामला दर्ज करवाया है।
पीड़ित शिक्षा विभाग से रिटायर्ड कर्मचारी घासीलाल ने बताया कि रायपुरा में उनका एक प्लॉट है। लेकिन पता चला कि इसी प्लॉट की एक फर्जी फाइल हेड कांस्टेबल महावीर पारेता के नाम की भी है। महावीर पारेता ने इस मामले में प्लॉट में निर्माण कार्य नहीं करने की धमकी दी। हेड कांस्टेबल महावीर पारेता करीब 10-12 साथियों को लेकर प्लॉट में पहुंचा और दीवारे, दरवाजे और खिड़कियों को तोड़ दिया।
परिवादी ने बताया कि महावीर पारेता ने वर्दी का रौब दिखाते हुए जान से मारने की धमकी भी दी, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। मामले में उद्योग नगर थाने में शिकायत दी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। उसके बाद पीड़ित ने सिटी एसपी शरद चौधरी को परिवाद पेश किया और मंगलवार शाम उद्योगनगर थाने में हेड कांस्टेबल के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।