बुरहानपुर । आमतौर पर किसी अधिकारी के स्थानांतरण से विभाग के कर्मचारियों और नागरिकों को कोई फर्क नहीं पड़ता। लेकिन बुरहानपुर में इसके विपरीत गुरुवार को डीएफओ अनुपम शर्मा का स्थानांतरण रुकवाने के लिए वन विभाग के कर्मचारियों ने रैली निकालकर मुख्यमंत्री और वन मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन सौंपने के दौरान वन कर्मियों ने कहा है कि 15 दिन में यदि स्थानांतरण नहीं होता तो काम बंद हड़ताल शुरू करेंगे। वन कर्मियों का कहना है कि अल्प समय में ही डीएफओ ने ना सिर्फ अतिक्रमणकारियों के खिलाफ ठोस कार्रवाई की है बल्कि जंगल की अवैध कटाई पर भी रोक लगाई है।
ऐसे कर्तव्यनिष्ठ अफसर को बिना किसी कारण हटा देना अनुचित है। कलेक्ट्रेट परिसर में निकाली गई रैली के दौरान वन कर्मियों ने नारा लगाया कि अफसर हो तो कैसा हो अनुपम शर्मा जैसा हो। ज्ञात हो की मध्य प्रदेश में यह दूसरा मामला है जब किसी अधिकारी का स्थानांतरण रुकवाने लोग सड़कों पर उतरे। इससे पहले वर्ष 2017 में कटनी जिले के पुलिस अधीक्षक आइपीएस गौरव तिवारी का स्थानांतरण रुकवाने सैकड़ों लोग सड़क पर उतर आए थे। तिवारी ने करोड़ों के हवाला कांड की जांच शुरू की थी।