हैदराबाद से रायपुर जाने के लिए निकला आमों से भरा ट्रक जगदलपुर के चांदनी चौक स्थित ट्रैफिक सिग्नल को तोड़ते हुए पलट गया। ट्रक पलटने से सड़क पर आम बिखर गए। जिसकी सूचना मिलते ही यातायात पुलिस के साथ ही कोतवाली थाना प्रभारी के साथ ही नगर पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे।घटना के बारे में जानकारी देते हुए नगर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि शुक्रवार सुबह पांच बजे सूचना मिली कि एक तेज रफ्तार ट्रक ने चांदनी चौक में ट्रैफिक सिग्नल को तोड़ते हुए पलट गया।
घटना में ट्रक में सवार को घायल समझ मौके पर पहुंचे, लेकिन चालक के साथ ही अन्य साथी सही सलामत थे। बताया जा रहा है कि ये सभी आम लेकर हैदराबाद से रायपुर ले जा रहे थे। पुलिस ने मौके पर पहुंचने के बाद सड़क पर बिखरे आम को जमा करवाना शुरू करवा दिया। वहीं सड़क पर पलटे ट्रक के चारों ओर बैरिकेड लगा दिए। पुलिस ने पूरी सतर्कता के साथ सड़क पर बिखरे आमों को इकट्ठा करवाया और उसे डिब्बों में भर सही सलामत दूसरे ट्रक में भरवाया।