साइबर ठगों को जाम काफी गहरा होता जा रहा है। ठग शिकार को फंसाने के लिए पहले निवेश पर मुनाफा दे रहे बाद बड़ी रकम हड़प रहे हैं। उत्तरी जिले के साइबर सेल थाने में एक ऐसा ही मामला सामने आया है। ठगों ने पीड़ित को पार्ट टाइम जॉब में मुनाफा दिया। पीड़ित को जब ठगों पर भरोसा हो गया तो उन्होंने पीड़ित को क्रिप्टों करेंसी में निवेश करने पर दोगूना मुनाफा देने का झांसा दिया। ठगों पर भरोसा कर पीड़ित ने अपने 49 लाख रुपये गवां दिए।
आशुतोष सेखरी उत्तरी दिल्ली के रूप नगर इलाके में रहते हैं। उन्हें वाट्सएप एक महिला ने संदेश भेजा, बताया गया कि पार्ट जॉब में उन्हें काफी मुनाफा दिया जाएगा। वह राजी इस पर राजी हो गए। एक टेलीग्राम ग्रुप में शामिल किया गया। उसमें 35 लोग जुड़े हुए थे। शुरुआत में उन्हें यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करने काम सौंपा गया। कुछ दिन बाद पीड़ित के खाते में 5000 हजार रुपये भेज दिए गए।
इससे पीड़ित ठगों के विश्वास में आ गए। एक दिन उन्हें कहा गया कि क्रिप्टों करेंसी में निवेश करने पर दोगुना लाभ दिया जाएगा। ऐसे में उन्होंने 49 लाख रुपये ठगों के बताए बैंक खाते में जमा कर दिया। एक एप में पीड़ित को दिखाया गया कि उनकी निवेश की गई रकम दोगुनी हो गई है, इसे निकलाने के लिए कर के रूप में 12 लाख रुपये देने होंगे। ऐसे में पीड़ित को शक हुआ। इसके बाद उन्होंने पुलिस से मामले की शिकायत की।
दोस्त से उधार लेकर ठगों को दिए थे पैसे
पीड़ित ने बताया कि मोटे मुनाफे के चक्कर में उन्होंने ठगों को अपने एक दोस्त से कुछ पैसे से उधार लेकर रुपये दिए थे। फिलहाल उत्तरी जिला पुलिस मामले की जांच कर रही है।