इंदौर । इंदौर के अग्रसेन महासभा की मेजबानी में,60 साल का वैवाहिक जीवन भोग चुके, 61 युगल एक बार फिर परिणय सूत्र में बंधेगे।8 राज्यों के विभिन्न शहरों से 61 जोड़े इंदौर आए हुए हैं।शनिवार की सुबह मेहंदी का कार्यक्रम हुआ। जिसमें सभी बुजुर्ग पति-पत्नी खूब मस्ती के साथ नाचे।फिल्मी धुनों पर संगीत का कार्यक्रम भी रखा गया।
रविवार की सुबह सभी दूल्हा और दुल्हनो को उनके परिजन हल्दी लगाने की रस्म पूरी करेंगे।रविवार की दोपहर सभी बुजुर्ग वर- वधूओं को विंटेज कार और बग्गीघियों में सामूहिक बारात निकली। बाईपास स्थित होटल में सभी
वर-वधुओं की अगवानी हुई, इसके बाद होटल में वरमाला का कार्यक्रम संपन्न हुआ। इसमें सभी युगल के रिश्तेदार और मित्र जो इस शादी में शामिल होने के लिए इंदौर आए हैं। उन सभी ने कार्यक्रम में शामिल होकर इस अनोखी शादी का आनंद लिया। इस उत्सव के बाद जो बुजुर्ग जुड़े हैं उनकी खुशी और उत्साह देखते ही बनता था इंदौर के लोगों ने भी इस अनोखी शादी के आयोजन का भरपूर मजा लिया।