चेन्नई । तमिलनाडु के राजा अन्नामलायपुरम मैं एक महिला सॉफ्टवेयर इंजीनियर, शोभा के घर से 55 मूर्तियां बरामद की गई हैं। यह सभी मूर्तियां 9वीं और 10वीं शताब्दी की बताई जा रही हैं। शोभा ने इन्हें अपने घर के बगीचे में जमीन के अंदर रखा हुआ था।एंटी आइडियल स्मगलिंग यूनिट को मूर्तियों की तस्करी के संबंध में गुप्त सूचना मिली थी। उसके आधार पर जब जांच की गई,तब 55 मूर्तियां बरामद हुई। महिला का पति अमेरिका की सॉफ्टवेयर कंपनी में कार्यरत है। यह महिला बिना कागजात लिए पुरातत्व महत्व की मूर्तियां खरीदती थी। उसने कहा वह अपने घर में म्यूजियम बनाना चाहती थी। जांच एजेंसी को शोभा द्वारा मूर्ति तस्कर दीनदयालन से भी मूर्तियां खरीदने की जानकारी मिली थी। जांच एजेंसी के अनुसार यह इंजीनियर दंपत्ति पुरातत्व की मूर्तियों को विदेश में बेचने का धंधा करते हैं। फरवरी माह में भी इनके घर से 17 मूर्तियां बरामद की गई थी। तभी से जांच एजेंसियों की निगाह शोभा पर थी।
ब्रेकिंग