पुंछ। जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में सेना के ट्रक पर स्टिकी बम लगाकर उड़ाने की बड़ी साजिश का पता चला है। आतंकियों की सर्च जारी है। जांच में खुलासा हुआ है कि आतंकियों ने सेना के ट्रक को उड़ाने के लिए स्टिकी बम का इस्तेमाल किया था, सेना को जिसके सबूत मिले हैं। सेना की गाड़ी पर बम प्लांट करने के बाद आतंकियों ने करीब 36 राउंड फायरिंग की थी। नापाक वारदात को अंजाम देने वाले आतंकियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन तेजी से जारी है। वहीं पुंछ में आतंकी हमले के सिलसिले में कुल 5 लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आतंकवादियों को खोजने के लिए ड्रोन, खोजी कुत्तों और हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल किया जा रहा है। लगभग 9 घंटे तक नेशनल सिक्योरिटी गार्ड (एनएसजी) की टीम ने आतंकी हमले की जांच की है। साथ ही इस पूरी घटना की एक-एक कड़ी की जांच लगातार की जा रही है। हमले को लेकर केंद्रीय राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि सभी हालातों पर चर्चा हुई है और इस पर हमारा क्या रूख रहेगा इस पर भी चर्चा हुई है।
बता दें कि बीते गुरुवार को रोजा इफ्तारी के लिए गांव में फल लेकर जा रहे सेना के ट्रक पर आतंकियों ने हमला कर दिया। इससे ट्रक में आग लग गई और पांच जवान शहीद हो गए। जबकि एक जवान बुरी तरह से झुलस गया। शहीद जवानों में चार पंजाब के रहने वाले थे। मोगा जिले के चरिक गांव के लांस नायक कुलवंत सिंह, फतेहगढ़ के हरकिशन सिंह, लुधियाना जिले के चिनकोइयां गांव के हवलदार मनदीप सिंह और बठियां जिले के बाघा गांव के सिपाही सेवक सिंह वीरगति को प्राप्त हो गए। इन शहीदों का जब पार्थिव शरीर पैतृक गांव पहुंचा तो चीख-पुकार मच गई। हर कोई इन वीर जवानों को अंतिम विदाई देने के लिए पहुंचा हुआ था।