मध्यप्रदेश
भगवामय होगी एमपी की सियासत- रामनवमी पर बीजेपी और कांग्रेस ने आयोजित किए कई बड़े कार्यक्रम, जानिए दोनों पार्टी कहां क्या करेंगी ?

भोपाल। एमपी की सियासत रविवार को भगवामय होगी. रामनवमी पर पूरा मध्यप्रदेश राममय होगा. रामनवमी पर बीजेपी और कांग्रेस के बड़े कार्यक्रम होंगे. मुख्यमंत्री शिवराज ओरछा और चित्रकूट जाएंगे. ओरछा में बेतवा नदी पर 5 लाख दीप प्रज्वलित की जाएंगे.
इसके अलावा चित्रकूट में रामनवमी के उपलक्ष्य पर मनाए जा रहे गौरव दिवस में सीएम शामिल होंगे. चित्रकूट में रामघाट पर साढ़े पांच लाख दीए जलाए जाएंगे. चित्रकूट, ओरछा, उज्जैन समेत भगवान राम के तमाम मंदिरों में आयोजन किए जाएंगे.
रामनवमी पर कांग्रेस भी राम भक्ति में लीन नजर आएगी. रामनवमी के दिन कांग्रेस कार्यकर्ता राम कथा वाचन करेंगे. पीसीसी ने सभी जिलाध्यक्ष, पदाधिकारी और विधायकों को निर्देश दिए हैं.






