हरे निशाल पर खुलने के बाद फिसला शेयर बाजार, सेंसेक्स और निफ्टी सपाट व्यापार By Khabar Top Desk On Apr 25, 2023 28 हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन घरेलू शेयर बाजार में सपाट ढंग से कारोबार होता दिख रहा है। हरे निशाल पर खुलने के बाद सेंसेक्स और निफ्टी फिसलते दिख रहे हैं। फिलहाल सेंसेक्स 60,054.84 और निफ्टी 17,745.75 अंकों के लेवल पर कारोबार करता दिख रहा है। शुरुआती कारेाबार में रुपया डॉलर के मुकाबले पांच पैसे चढ़कर 81.87 रुपये के लेवल पर कारोबार कर रहा है। 28 Share