मुरादाबाद के सिविल लाइंस थाना इलाके में कांठ रोड पर दीवान शुगर मिल के पास मंगलवार सुबह करीब साढ़े छह बजे ट्रक ने बुलेट में टक्कर मार दी। इस हादसे के बाद बुलेट और ट्रक में आग लग गई। जिसमें बुलेट सवार कपड़ा व्यापारी के बेटे अभिषेक बजाज और उनके साथ मौजूद राहुल कुमार की मौत हो गई।हादसे के बाद कांठ रोड पर जाम लग गया था। पुलिस ने वाहनों को हटवाने के बाद यातायात चालू कराया। मझोला के मानसरोवर कॉलोनी निवासी मनोज बजाज की कपड़े की दुकान है।कांठ रोड पर दीवान शुगर मिल के सामने गन्ने से लदी ट्रॉली को बचाने के चक्कर में छजलैट की ओर से आ रहे ट्रक ने बुलेट में टक्कर मार दी।
इस टक्कर के बाद तेज धमाका हुआ तो लोग दौड़े।हादसे के बाद राहुल कुमार सड़क किनारे झाड़ियों में जाकर गिरा।चालक बुलेट को घसीटता हुआ ले गया। इस दौरान बुलेट की पेट्रोल की टंकी फट गई। जिससे बुलेट में आग लग गई। अभिषेक बुरी तरह झुलस गया। जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई जबकि राहुल की दुर्घटना में मौत हुई। आग तेजी से फैली और ट्रक को भी अपनी चपेट में ले गया। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। वहीं दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग को बुझाया। हादसे में दो लोगों की मौत हुई है। जले हुए वाहनों को सड़क किनारे करवाने के बाद यातायात चालू करा दिया गया गया है।