प्रयागराज | अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन की तलाश में मंगलवार को उसके देवर अशरफ की ससुराल में छापा मारा गया। पूरामुफ्ती के हटवा गांव स्थित ससुराल में पहुंचकर पुलिस फोर्स ने दो घंटे तक तलाशी अभियान चलाया। यहां अशरफ की पत्नी और अतीक की बहन आयशा नूरी के भी छिपे होने की खबर मिली थी। हालांकि सघन तलाशी के बाद भी तीनों का कुछ पता नहीं चला, जिसके बाद टीम लौट आई।अशरफ की पत्नी जैनब फातिमा का मायका हटवा गांव में है। उसके पिता के साथ ही भाई वहां रहते हैं, जोकि फरार हैं।
पुलिस को सूचना मिली थी कि शाइस्ता व उसकी ननद आयशा नूरी इसी घर में छिपकर फरारी काट रहे हैं। साथ ही जैनब फातिमा के भी छिपने की सूचना थी। ऐसे में पूरामुफ्ती थाने की फोर्स लेकर एसओ उपेंद्र प्रताप सिंह ने दोपहर दो बजे के करीब यहां छापा मारा। इस दौरान जैनब के मायके में ताला लगा मिला।इसी दौरान पता चला कि अशरफ की पत्नी की एक बहन भी हटवा गांव के कछार में रहती है। जिसके बाद पुलिस की टीम वहां भी पहुंची। वहां तलाशी के दौरान महिलाओं से पुलिसकर्मियों की नोकझोंक भी हुई। हालांकि पुलिस ने एक नहीं सुनी और तलाशी अभियान जारी रखा। इसके बाद गांव में अन्य संभावित जगहाें पर भी पहुंचकर तीनों फरार आरोपियों की तलाश की। लेकिन पुलिसकर्मियों को मायूसी ही हाथ लगी।